नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. यहां पिछले चार दिनों से पानी की व्यवस्था ठप है. जिसके बाद परेशान लोग सेक्टर 27 के जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे. लोगों का आरोप है कि जब वे जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि PM मोदी न्यू इंडिया की बात करते हैं लेकिन यहां लोग पानी को तरस रहे हैं.
'एक पंप से 3 हज़ार परिवार को पानी'
सुपरटेक इको विलेज 2 के रेजिडेंट अनुपम मिश्र ने बताया कि लाखों रुपये रेसिडेंट्स ने पानी पर खर्चा किया है. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. सिर्फ एक पंप चालू है ऐसे में यहां के लगभग 3 हज़ार परिवारों को कैसे पानी मिलेगा. पानी को लेकर सोसायटी में त्राहिमाम हो रखा है.