नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन 4 के दूसरे दिन गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं. गौतमबुद्ध नगर के DM और CP ने जनाकारी दी है कि दिल्ली से नोएडा बिना पास 'नो एंट्री' रहेगी. बिना पास के दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पहुंच रहे लोगों को वहां मौजूद पुलिसबल वापस लौटा रहा है. एसेंशियल कमोडिटी, मेडिकल स्टाफ और पास होल्डर को जिले में एंट्री की अनुमति दी गई है.
'बिना पास के नो एंट्री'
बाइक चालक अभिनंदन ने बताया कि वह दिल्ली नेहरू प्लेस से सेक्टर 8 अपने एक साथी को लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें DND टोल प्लाजा से वापस लौट दिया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनके साथी नेहरू प्लेस की एक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी हैं. DND पर मौजूद पुलिस ने उनसे जिला प्रशासन की अनुमति का पास मांगा, लेकिन वह नहीं होने के चलते उन्हें वापस लौटा दिया गया.