दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: NMRC की उप-महाप्रबंधक संध्या शर्मा का निधन, कोरोना से थी संक्रमित - नोएडा में कोरोना

नोएडा में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की उप-महाप्रबंधक और प्रवक्ता संध्या शर्मा का भी कोरोना के कारण निधन हो गया. उनका इलाज सेक्टर-39 कोविड अस्पताल में चल रहा था.

NMRC deputy general manager sandhya sharma passes away due to corona
संध्या शर्मा का निधन

By

Published : Apr 24, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की उप-महाप्रबंधक और प्रवक्ता संध्या शर्मा का कोराना वायरस के चलते शुक्रवार देर रात को निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके पति ने उन्हें शुक्रवार की देर रात नोएडा के सेक्टर-39 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. NMRC में शोक की लहर है, संध्या काफी मिलनसार थी और हसमुख स्वभाव की थीं.

संध्या ने ली अंतिम सांस

संध्या शर्मा एनएमआरसी से पहले दिल्ली मेट्रो रेल में भी कार्यरत थी, बाद में वो एनएमआरसी में तैनात हुई थी. एनएमआरसी में उनकी ज्वाइनिंग के बाद नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन में रहकर कई सकारात्मक कार्य शुरू किए. जिसमें मुख्य रुप से महिलाओं के लिए पिंक मेट्रो स्टेशन और ट्रांसजेंडरो के लिए मेट्रो स्टेशन आइडिया को अमल कराने में मुख्य भूमिका निभाई. हालांकि उनके निधन की सूचना से सभी अधिकारी स्तब्ध है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 21 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

...नहीं रहीं संध्या

संध्या शर्मा को पत्रकारों से विशेष लगाव रहा है, हमेशा मदद के लिए अग्रसर थी. बेहद परिश्रमी और मृदुल स्वभाव की संध्या शर्मा के निधन से नोएडा मेट्रो रेल और पूरे क्षेत्र में मायूसी छा गई है. संध्या शर्मा का पत्रकारों के प्रति उनका एक विशेष लगाव रहता था. हर जानकारी को वह जल्द से जल्द पत्रकारों तक पहुंचाती थीं. उन्होंने बेहतर समन्य के लिए एक NMRC ग्रुप बनाया और उसमें जानकारी साझा करती थीं. उनके निधन की खबर पर एनएमआरसी ही नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण में भी शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details