नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच महामारी से तीन महीने बाद नोएडा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1498 नए मरीज मिले (new corona cases in noida) हैं. इससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,705 हो गई. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे लोगों को इलाज मिलने में मुश्किल आने लगी है. अब तक कुल 18 लाख 35 हजार 420 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई है. रविवार को 1431 संक्रमित आरटी-पीसीआर और 67 संक्रमित एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं. वहीं कोरोना महामारी को लेकर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद पहले स्थान पर चल रहा है.
24 घंटे में 1498 कोरोना के आए नए केस
गौतमबुद्ध नगर नगर जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया इस साल पहली बार कोरोना वायरस से 60 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग का इलाज बिसरख स्थित यथार्थ कोविड अस्पताल में चल रहा था. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,498 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,154 हो गई है. इनमें 12705 सक्रिय मरीज शामिल हैं. वहीं 1569 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैंय अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 6962 हो गई है. वहीं अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 469 हो गई है.