नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के केस में कमी आई है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे के अंदर प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 534 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 1176 लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. वहीं 4529 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को कोविड-19 महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 534 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं 1176 लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है, जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 475 तक पहुंच गई है. जबकि 4529 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 93 हजार 53 हो गई है, जबकि 88 हजार 38 लोग ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.