नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लॉकडाउन के दौरान एक से एक दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में जहां एक तरफ जिला प्रशासन की कोशिश है कि पूरे जिले में कोई भूखा ना रहे. वहीं कुछ लोग कॉल सेंटर में कॉल कर जरूरत के सामान के साथ-साथ अपनी फरमाइश भी बता रहे हैं. इसे देखकर लगता है कि लॉकडाउन को लोग पिकनिक की तरह ले रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कॉल सेंटर परेशानी का सबब बन गया है. कॉल सेंटर कर्मचारी कुछ लोगों की फरमाइशों से परेशान हो गए हैं. देशभर में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है. इस दौरान गरीब परिवारों के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसको लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.