दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का आरोपी यूट्यूबर पैरोल पर छूटते ही सड़कों पर करने लगा स्टंटबाजी - सोशल मीडिया पर वायरल

अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या के आरोप में जेल गया चर्चित यूट्यूबर निजामुल खान जमानत पर छूटने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, आरोपी यूट्यूबर ने बाइक पर स्टंट करते फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें वह एक लड़की को बाइक के पीछे बिठाकर स्टंट करते हुए दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

नोएडा में बाइक पर स्टंट के आरोप में गिरफ्तार
नोएडा में बाइक पर स्टंट के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2022, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या के आरोप में जेल गया चर्चित यूट्यूबर निजामुल खान जमानत पर छूटने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, आरोपी यूट्यूबर ने बाइक पर स्टंट करते फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें वह एक लड़की को बाइक के पीछे बिठाकर स्टंट करते हुए दिख रहा है. जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो आरोपी को हिरासत में लिया गया और उक्त बाइक भी जब्त कर लिया गया.

फिलाहल पुलिस वीडियो बनाने वाले शख्स को तलाश कर रही है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो हमारे संज्ञान में लाया गया था. जब जांच की गई तो पता चला कि स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. बाइक पर स्टंट करता युवक की पहचान निजामुल खान के रूप में हुई है. वह वीडियो लड़की को पीछे बिठाकर खड़े होकर और अगले टायर पर स्टंटबाजी करते दिख रहा है. उस पर हत्या का एक मामला चल रहा है. वह जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया है.

चर्चित यूट्यूबर निजामुल खान गिरफ्तार
वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें:25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

उन्होंने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो और फोटो आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद बनाया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि आरोपी यूट्यूबर निजामुल खान पर बीते 28 अक्टूबर 2020 को निठारी निवासी कमल कुमार शर्मा नाम के युवक की सेक्टर-33 में इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड से उतरते समय गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. मृत युवक आरोपी के गर्लफ्रेंड का भाई था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details