दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: फीस जमा नहीं होने पर स्कूल में बच्चों को बनाया बंधक - School manager

एक निजी स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया जब उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधकों द्वारा घंटों बंधक बनाया गया. बताया जा रहा है कि बच्चों के परिजनों द्वारा स्कूल की फीस नहीं जमा करने पर प्रबंधक के लोगों ने बच्चों को उनको इसकी सजा दी थी.

Mortgage of children made in school due to non-payment of fees
फीस जमा नही होने पर स्कूल में बच्चो को बनाया बंधक

By

Published : Feb 27, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में बच्चों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल स्कूल प्रबंधक ने स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा.

फीस जमा नही होने पर स्कूल में बच्चो को बनाया बंधक

स्कूल में बच्चों को बनाया गया बंधक

ग्रेटर नोएडा के एक निजी स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बच्चों को स्कूल प्रबंधक के द्वारा घंटों बंधक बनाया गया. बताया जा रहा है कि बच्चों के परिजनों द्वारा स्कूल की फीस नहीं जमा करने पर प्रबंधक समिति के लोगों ने बच्चों को इसकी सजा दी.

बच्चों को जब घर भेजा गया तो बच्चों ने रोते हुए अपनी बात बताई. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. प्रबंधक और परिजनों के बीच में पुलिस ने मध्यस्था करते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी. प्रबंधक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद हंगामा शांत हुआ.

स्कूल प्रबंधक कमेटी ने परिजनों से मांगी माफी

फिलहाल पुलिस ने किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं की है और दोनों पक्षों के साथ बैठकर फैसला करा दिया गया. प्रबंधक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details