नई दिल्ली/नोएडा:एसएसपी वैभव कृष्ण ने एक स्पेशल टीम बनाई हैजिसका नाम नोएडा पेट्रोल यूनिट रखा गया है. इस टीम ने महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की जब जांच की गई तो उनके पास से असलहा, लूटा गया मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई.
मोबाइल छीन कर फरार हो रहे थे बदमाश, पेट्रोल यूनिट ने किया ये हाल - metro unit police
बाइक सवार दो बदमाश रिक्शे पर सवार महिला का मोबाइल छीनकर भागने लगे. पैट्रोल यूनिट ने पब्लिक की मदद से बाइक सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत पेट्रोल यूनिट द्वारा चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश रिक्शे से जा रही महिला का मोबाइल छीनकर भागने लगे. पैट्रोल यूनिट ने इस वारदात को देखने के साथ ही तत्परता दिखाई. पब्लिक की मदद से बाइक सवार दोनों बदमाशों को थोड़ी ही दूर जाने पर पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी है. जिसमें एक का नाम सुजीत और दूसरे का जावेद है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं.