नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के चुहड़पुर के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रखी थी. इसी दौरान एक कार को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिसपर कार सवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो कार से उतर कर भाग रहे दो बदमाशों को गोली लगी. साथ ही पुलिस ने कमिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:-राजनीतिक द्वेष छोड़ फंड जारी करे दिल्ली सरकार: महामंत्री हर्ष मल्होत्रा
ये भी पढ़ें:-निकिता मर्डर केस: तौसिफ और रेहान दोषी, शुक्रवार को कोर्ट सुनाएगी सजा
मुठभेड़ में दो घायल, एक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस और कार सवार लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश अर्जुन और बॉबी को गोली लग गई. साथ ही 1 बदमाश रोहित को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है. बदमाशों ने रविवार को धर्मपाल निवासी डेल्टा 1 के साथ भी लूटपाट किया था. इन्होंने दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, देहरादून, हरिद्वार आदि जगहों पर टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
पुलिस कर रही आगे कि कार्रवाई
पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर के साथ ही आगरा, मथुरा , हरिद्वार सहित कई अन्य जगहों पर भी लूट और टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बदमाशों के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी गिरफ्तारी हेतु कांबिंग की जा रही है. घायल बदमाशों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है.