दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: गार्ड को घायल कर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम - बदमाश

नोएडा में बदमाशों ने एक फूड इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनी में धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने कंपनी को गार्ड को घायल कर वारदात को अंजाम दिया. एडिशनल डीसीपी का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

noida crime
गार्ड को घायल कर बदमाशों ने की चोरी.

By

Published : Sep 21, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस अपराध को लेकर कितनी संजीदा है, उसकी बानगी एक बार फिर नोएडा में देखने को मिली. देर रात बदमाशों ने एक फूड इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनी में धावा बोल दिया और वहां रखा कैश और सामान लेकर फरार हो गए. ये हाल तब है, जब इसी कंपनी में ठीक एक महीने पहले चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पहले मामले को तो अब तक सुलझा नहीं पाई और नई वारदात को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है.

गार्ड को घायल कर बदमाशों ने की चोरी.


गार्ड को घायल करने के बाद बदमाशों ने की चोरी
नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित एस के फ़ूड इक्यूपमेंट नाम की कंपनी के मालिक नोएडा पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर बेहद परेशान हैं. दरअसल, देर रात बदमाशों ने उनकी कंपनी में घुसकर कंपनी में रखा सामान लेकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर कंपनी के गार्ड के साथ मारपीट भी की और उसे लहूलुहान छोड़कर वारदात को अंजाम दिया. कंपनी मालिक इसलिए ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि इसी कंपनी में करीब 1 महीने पहले चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. उसके एक महीना बीतने पर भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं और एक बार फिर से बदमाशों ने इनकी कंपनी को अपना निशाना बनाया है. ऐसे में कंपनी मालिक मोहम्मद शाहिद को समझ नहीं आ रहा है तो वह अपनी गुहार लगाएं तो आखिर किससे. वहीं नोएडा पुलिस ने मामले की तरह भी इस मामले में जल्द खुलासे की बात कर रही है.



एडिशनल डीसीपी का कहना

कंपनी में हुई चोरी की वारदात के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गार्ड के साथ मारपीट करके बदमाशों ने 40,000 रुपये सहित अन्य सामान ले गए है. मामले की जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गार्ड को हिरासत में लिया गया है और जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details