नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस थाना क्षेत्र के जुनपथ गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रुकने का इशारा किया.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली बाइक सवार युवक पुलिस देख मौके से पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वही दूसरे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक और चाकू बरामद किया है.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली दूसरा गिरफ्तार
आज चेकिंग के दौरान थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत जुनपथ गोल चक्कर चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास हुई मुठभेड़ में 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं. मुठभेड के दौरान अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम पिपराघाट थाना सिंघया जिला समस्तीपुर बिहार वर्तमान पता ग्राम देवला थाना सूरजपुर गोली लगने से घायल और गिरफ्तार किया गया है.
मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी अभियुक्त दीपक उर्फ डीके पुत्र लालाराम निवासी ग्राम देवला थाना सूरजपुर को भी गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू व एक मोटरसाइकिल होंडा यूनिकॉन बरामद हुआ है. घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने और दूसरे की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.