दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 148 के बीच दौड़ेगी मेट्रो

नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 148 के बीच नया मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के घाटे को खत्म करने के मकसद से सेक्टर 148 से बोटैनिकल गार्डन के बीच मेट्रो चलेगी.

दौड़ेगी मेट्रो

By

Published : Oct 30, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अब सेक्टर 37 के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 148 के बीच मेट्रो दौड़ेगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के घाटे को खत्म करने के मकसद से सेक्टर बोटैनिकल गार्डन के बीच मेट्रो चलेगी.

बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 148 के बीच चलेगी मेट्रो

मेट्रो को 12 करोड़ का हो रहा घाटा
प्लान के तहत ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी के बीच मेट्रो ट्रैक का निर्माण होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस सुझाव पर औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी भी सहमत हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को करीब 12 करोड़ का घाटा हो रहा है. ऐसे में राजस्व घाटे को कम करने के मकसद से मेट्रो लाइन को बनाया जाएगा.

मौजूदा रूट सेक्टर 51 से शुरू होता है. दिल्ली से सिटी सेंटर होकर सेक्टर 62 तक जाने वाली मेट्रो का स्टेशन सेक्टर 52 है. वहां से निकलकर सवारियों को कोरिडोर से पैदल इस रूट तक जाना पड़ता है. सेक्टर 51 से डिपो तक सफर करने में करीब 1 घंटा लग जाता है. किराया भी 50 रुपये के करीब है. जबकि इससे कम समय में तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा बस सेवा यात्री को पहुंचा देती है और किराया भी कम लगता है. कई बार लोगों को इसको लेकर परेशानी हुई है.

इस वजह से नोएडा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तय किया है कि सबसे पहले सेक्टर 148 से बोटैनिकल गार्डन तक मेट्रो बना दी जाए.

बाद में बनेगी यहां की मेट्रो
सेक्टर 71 से ग्रेनो वेस्ट और डिपो से बोड़ाकी तक की मेट्रो बाद में बनेगी. अभी अनुमोदन पर सहमति बन गई है. लखनऊ से लिखित अनुमति मिलते ही इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Oct 30, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details