दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसान एकता संगठन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, RTE की लड़ाई जारी - private school

नोएडा में निजी स्कूलों के खिलाफ किसान एकता संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने सभी स्कूलों को सस्ती दरों पर भूखंड आवंटित किये थे. उस वक्त कहा गया था कि ये सभी स्कूल गरीब बच्चों को रियायत दरों पर दाखिला देंगे.

noida
किसान एकता संगठन ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 24, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 33 में एसीसी कान्वेंट स्कूल के बाहर किसान एकता संगठन ने निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. शिक्षा के अधिकार के तहत ग्रामीणों और गरीबों को स्कूली शिक्षा से वंचित करने और प्राधिकरण की नीतियों को लागू न करने के खिलाफ किसान एकता संगठन ने स्कूल के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है.

किसान एकता संगठन ने किया प्रदर्शन.

'नियमों की उड़ा रहे धज्जियां'

किसान एकता संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण ने इन सभी स्कूलों को सस्ती दरों पर भूखंड आवंटित किए. भूखंड के वक्त प्रावधान रखा गया कि स्कूल गांव और गरीब के बच्चे को रियायत दरों पर दाखिला देंगे, लेकिन निजी स्कूल इन आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और गरीब बच्चों को न तो दाखिला दे रहे हैं और न ही फीस संबंधित कोई रियायत.



'पुलिस अधिकारियों ने कराया शांत'

प्रदर्शनकारियों को शांत कराने एसीपी रजनीश पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन के साथ मीटिंग कराई. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों और किसानों से 1 हफ्ते का वक्त मांगा और आश्वासन दिया है कि समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

'किसानों और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन'

धरने में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरेन प्रधान, संरक्षक चौधरी बाली सिंह, रघुवेंद्र दुबे, ओमपाल राणा, राजेश अवाना, नवदीप चौधरी अविनाश, अमित सहित सैकड़ों पदाधिकारी और अभिभावक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details