नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 33 में एसीसी कान्वेंट स्कूल के बाहर किसान एकता संगठन ने निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. शिक्षा के अधिकार के तहत ग्रामीणों और गरीबों को स्कूली शिक्षा से वंचित करने और प्राधिकरण की नीतियों को लागू न करने के खिलाफ किसान एकता संगठन ने स्कूल के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है.
'नियमों की उड़ा रहे धज्जियां'
किसान एकता संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण ने इन सभी स्कूलों को सस्ती दरों पर भूखंड आवंटित किए. भूखंड के वक्त प्रावधान रखा गया कि स्कूल गांव और गरीब के बच्चे को रियायत दरों पर दाखिला देंगे, लेकिन निजी स्कूल इन आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और गरीब बच्चों को न तो दाखिला दे रहे हैं और न ही फीस संबंधित कोई रियायत.
'पुलिस अधिकारियों ने कराया शांत'