दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आंधी, तूफान से आम की फसल बर्बाद, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित एक आम के बगीचे में बागवानों का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बाग मालिक का कहना है कि आंधी-तूफान की वजह से उन्हें 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है.

Mango crop wasted due to storm
आंधी, तूफान से आम की फसल बर्बाद

By

Published : May 12, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आंधी-तूफान से आम के बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. एक तो लॉकडाउन और दूसरी तरफ मौसम के कहर ने बागवानों की कमर तोड़ दी है. ग्रेटर नोएडा के एक बाग में आंधी-तूफान की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. बाग में जगह-जगह आमों के ढेर लगे हैं, कुछ ही आम पेड़ों की टहनियों पर लटकते दिखाई दे रहे हैं.

आंधी, तूफान से आम की फसल बर्बाद

दनकौर क्षेत्र में स्थित एक बाग मालिक पंकज शर्मा बताते हैं कि आंधी-तूफान की वजह से 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं लॉकडाउन की वजह से आम की फसल के लिए जो दवाईयां मंगवाई वो भी महंगे दामों पर मिली.

वहीं बागवान सफरुद्दीन ने बताया कि इस वक्त आम में गुठली बननी शुरू होती है, जिसके बाद अगले महीने से वो बाजारों में जाना शुरू हो जाता है. लेकिन उससे पहले ही आंधी-तूफान ने सितम ढा दिया. अब बाग में जगह-जगह कच्चे आम के ढेर लगे हैं, जिन्हें कोई खरीदने को तैयार नहीं है.

वहीं सवा सौ बीघे में फैले आम के बागवान इस बार अपनी किस्मत पर रो रहे हैं. बता दें कि फिलहाल ये आमों को छांटकर अलग कर रहे हैं और बर्बाद हुई फसल के लिए इन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details