दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मलेरिया विभाग की टीम ने स्कूल-कॉलेजों का किया निरीक्षण, लार्वा मिलने पर लगाया जुर्माना - नोएडा समाचार

गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि लगातार मलेरिया विभाग द्वारा इस तरीके की कार्रवाई की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचेत और जागरूक किया जा सके.

स्कूल में पर मलेरिया विभाग ने लगाया जुर्माना etv bharat

By

Published : Aug 28, 2019, 3:23 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:यूपी के नोएडा में मलेरिया विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. मलेरिया विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर स्कूल कॉलेज व सोसायटी पर 30 हजार का जुर्माना लगाया है. निरीक्षण के दौरान नोएडा के एक नामी स्कूल में भी लार्वा मिलने पर कार्रवाई की गई है.

स्कूल में पर मलेरिया विभाग ने लगाया जुर्माना

निरीक्षण के दौरान टीम ने सेक्टर-30 में बने राम विहार सोसाइटी में डेंगू मच्छर का लार्वा पनपता मिला. जिसपर विभाग ने बिल्डर के खिलाफ 6 हज़ार का जुर्माना लगाया गया. वहीं नोएडा के सेक्टर-28 में बने विश्व भारती स्कूल में भी मच्छर पनपने की आशंका पर 8 हज़ार का जुर्माना लगाया गया.

विश्व भारती पब्लिक स्कूल

अन्य स्कूल- कॉलेजों पर की गई कार्रवाई

इसी तरह के ग्रेटर नोएडा में भी भरत राम स्कूल पर 2 हज़ार और आईसीसी कॉलेज में मच्छर पनपने की आशंका पर 5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना राशि को 2 सप्ताह के भीतर जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में मुकदमा दर्ज कराने का भी प्रावधान है.



गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि लगातार मलेरिया विभाग द्वारा इस तरीके की कार्रवाई की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचेत और जागरूक किया जा सके.

बता दें कि जून से अब तक विभाग ने 19 स्थानों पर कुल 1 लाख 40 हज़ार का जुर्माना लगाया है. बारिश के मौसम में मच्छरों के पनपने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में लगातार स्वास्थ विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान और कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details