नई दिल्ली/नोएडा: पांच चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री और गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा को पूर्वी दिल्ली की सीट के बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्वी दिल्ली सीट से पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर मैदान में हैं.
अब गौतम गंभीर को जीत दिलाएंगे महेश शर्मा, संभालेंगे बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी - Lok Sabha elections 2019
गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा को पूर्वी दिल्ली की सीट के बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्वी दिल्ली सीट से पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर मैदान में हैं.
वहीं पार्टी आलाकमान से दिशा निर्देश के बाद महेश शर्मा अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचकर चुनावी रण में डट गए हैं. बता दें कि महेश शर्मा खुद ही गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी हैं लेकिन पहले चरण में ही उनका चुनाव पूरा होने के बाद केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनावी रैली कर चुके हैं.
महेश शर्मा को मिली बूथ की जिम्मेदारी
वहीं पार्टी आलाकमान द्वारा महेश शर्मा को पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए चुनाव प्रचार के साथ-साथ हर बूथ को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंदर 10 विधानसभा सीट है.
ये हैं 10 सभी नाम
- जंगपुरा
- ओखला
- त्रिलोकपुरी
- कुंडली
- पटपड़गंज
- लक्ष्मी नगर
- विश्वास नगर
- कृष्णा नगर
- गांधी नगर
- शहादरा