नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू करवाए जाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने का आह्वान कर रही है.
कोरोना वायरस को नोएडा से शत प्रतिशत खत्म करने का लक्ष्य लेकर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चाहता है. इसको पूरी तरह से अमल में लाने के लिए पुलिस दिन और रात सड़कों पर लोगों को घरों में रहने का निर्देश दे रही है.