नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो शराब तस्करी का कारोबार करने वालों की भरमार है। जो गैर प्रांतों से अवैध शराब सस्ते दामों पर भारी मात्रा में लाते हैं. उसे विभिन्न स्थानों पर बेचने का कारोबार करते हैं. ऐसे ही एक शराब तस्कर को ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चुहडपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है. जो पिछले कई साल से लगातार वांछित चल रहा था. शराब तस्कर वर्ष 2015 से लगातार शराब तस्करी के मामले में जेल जा रहा है और उसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा वर्षों से फरार चल रहा वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आज थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में वर्ष 2016 से वांछित अभियुक्त राजू पुत्र रकम सिंह निवासी छोलस की मढैया, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के चुहडपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है.