दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

70 हजार की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से लाई गई थी खेप - नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शराब तस्कर को 25 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के अट्टा के पास 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

शराब तस्कर को 25 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 25 पेटी हरियाणा की अवैध शराब बरामद की गई है. तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है.

जारी है जांच

आरोपी को अट्टा पीर चौराहा सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

70 हजार रुपए है कीमत

पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए है. आरोपी हरियाणा से शराब लाकर नोएडा में झुग्गियों और गांव में अवैध रूप से बेचने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details