दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी में 63 लाख की शराब से भरा ट्रक छोड़कर तस्कर फरार, पुलिस की तलाश जारी

दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. ट्रक चालक और तस्कर पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 63 लाख बताई जा रही है.

illegal liquor in dadri
शराब से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Oct 3, 2020, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ग्रेटर नोएडा में कोट पुल के पास दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 63 लाख बताई जा रही है.

शराब से भरा ट्रक जब्त

शराब से भरा ट्रक छोड़कर फरार


थाना दादरी पुलिस की ओर से नगला नैनसुख गेट के पास चेकिंग की जा रही थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकने का संकेत दिया. जिस पर ट्रक चालक ट्रक को धीमा करते हुए स्टार्ट हालत में छोड़कर एक दूसरे व्यक्ति के साथ जंगल की तरफ भाग गया.

ट्रक से लाखों की शराब बरामद

पुलिस ने तलाश किया, लेकिन जंगल और अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक और उसका साथी नहीं मिला. ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 1200 पेटी शराब बरामद हुई. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 63 लाख रुपये है. दादरी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की है. आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ये अवैध शराब पकड़ी गई.

मामले के बारे में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मौके से फरार ट्रक चालक और शराब तस्कर की तलाश की जा रही है. अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं ट्रक और शराब दोनों अपने कब्जे में लेकर दादरी पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details