नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पॉलिथीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई. जिसको सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्रा और नोएडा अथॉरिटी के वरिष्ठ प्रबंधक पब्लिक हेल्थ एस.सी. मिश्रा ने संयुक्त रूप से की.
जहां ब्रह्मपुत्र मार्केट और अलकनंदा मार्केट में भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त कर 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. नोएडा शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से लगातार पॉलिथीन पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
नोएडा में भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त, 6 गिरफ्तार
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चालाया है. जिसके चलते ब्रह्मपुत्र मार्केट और अलकनंदा मार्केट में भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त कर 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
विशेष रूप से पॉलिथीन के खिलाफ अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्लास्टिक पर बैन के बावजूद शहर में लगातार प्लास्टिक को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों पर विशेष रूप से पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीथिन के डिस्ट्रीब्यूटरों को भी पकड़ा जा रहा है. नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आज अलकनंदा मार्केट और ब्रह्मपुत्र मार्केट में बड़ी दुकानों पर छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक थर्माकोल और पॉलिथिन बैग जब्त किए गए हैं.
बता दें कार्रवाई के वक्त दुकान के कुछ कर्मचारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की और शांति भंग किया. जिसके चलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.