नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गुलावली यमुना नदी के किनारे अवैध खनन कर रहे तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोबाइल, हाइवा और कार बरामद की है.
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से दो हाइवा व एक तमंचा, 5 जिंदा कारतूस व 4 मोबाइल बरामद किया गया है.
पकड़े गए तीनों आरोपी खनन माफिया संजय मोमनाथल गैंग के सदस्य हैं. संजय मोमनाथल के ऊपर पुलिस द्वारा गुंडा, गैंगस्टर एक के साथ ही रासुका की कार्रवाई की गई है. आरोपियों का नाम सोनू, रामकुमार और संजय है. सभी पर खनन अधिनियम व धारा 3/25 A एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इस बाबत ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है. इस गैंग में पकड़े गए एक आरोपी सोनू खनन माफिया संजय मोमनाथल का बेटा है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा.