नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं. लोकसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या करीब 84,000 है. पहली बार वोट डालने वाले यूथ के लिए कौन-से मुद्दे मायने रखते हैं. ईटीवी भारत ने युवाओं से खास बातचीत की.
नोएडा सेक्टर 39 में जाति, विचारधारा, कैश और प्रत्याशी के मुद्दों पर छात्रों ने बेबाकी से अपनी राय रखी.
शिक्षा और बेरोजगारी बड़े मुद्दे
पहली बार वोट करने जा रहे राकेश ने बताया कि वो जो प्रत्यशी महिला सुरक्षा, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करेगा उसे ध्यान में रख कर वोट करेंगे. छात्रों के मुताबिक 40 फीसदी तक पैसा चुनाव को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेरोजगारी दूर करने वाले को वोट करेंगे.
'धन 40% चुनाव को प्रभावित करता है'
पहली बार वोट कर रहा है छात्र-छात्राओं ने कहा कि धन चुनाव में एक अहम रोल निभाता है। गांव के इलाकों में लोग पैसे से प्रभावित होते हैं लवकिं युवाओं ने अपील करी कि पैसे नहीं प्रत्याशी को देख वोट करें।
पहली बार वोट डालेंगे नोएडा के 84,000 युवा, जानिए क्या हैं उनके मुद्दे 'यूथ जाति के आधार पर वोट न करें'
पहली बार वोट करने जा रहे उदेश ने युवाओं से अपील की और कहा कि कहा कि चुनाव के दौरान जाति हावी होती है लेकिन युवाओं को इससे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी से ज्यादा प्रत्याशी को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए क्योंकि पार्टी नहीं बल्कि आप का जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विकास करता है.
'साफ छवि का प्रत्याशी हो'
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें साफ छवि के नेता पसंद है. वो किसी आपराधिक मामलों में लिप्त राजनेता को वोट नहीं करेंगे. छात्रों ने कहा कि वो एक एक्सपीरियंस नेता चाहते हैं. जिसमे काम करने की समझ हो.