दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में ITBP बनी चैंपियन

ITBP की 39वीं बटालियन कैंपस में शनिवार को 10वें अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन हो गया. फाइनल मुकाबला जीतकर इस बार ITBP की तीरंदाजी टीम चैंपियन बनी है.

ITBP became champion in All India Police Archery Championship
ग्रेटर नोएडा : अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में ITBP बनी चैंपियन

By

Published : Nov 13, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ITBP की 39वीं बटालियन कैंपस में शनिवार को 10वें अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन हो गया. फाइनल मुकाबला जीतकर इस बार ITBP की तीरंदाजी टीम चैंपियन बनी है. ITBP के विशेष निदेशक सुनील कुमार बंसल बतौर मुख्य अतिथि समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.



इस चैंपियनशिप के कुल 111 पदकों में 18 स्वर्ण, 11 रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल 41 पदक जीतकर ITBP की टीम शीर्ष पर रही. जबकि राजस्थान पुलिस को 6 स्वर्ण पदक और महाराष्ट्र पुलिस को महज 4 गोल मेडल मिले हैं. पदक तालिका में ये दोनों ही टीमें दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं. ऐसा पहली बार हुआ है जब ITBP टीम ने अखिल भारतीय तीरंदाजी चैंपियनशिप की दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की है. ITBP कांस्टेबल नीरज चौहान और दीप्ति कुमारी को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला तीरंदाज घोषित किया गया है. इन दोनों ही जवानों ने तीरंदाजी की रिकर्व स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ग्रेटर नोएडा : अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में ITBP बनी चैंपियन

इसे भी पढ़ें :सब्जी बेचने को बाध्य राष्ट्रीय तीरंदाज की गुहार- मेरी भी सुन लो सरकार
कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने के बाद आयोजित इस अखिल भारतीय पुलिस ऑर्चरी प्रतियोगिता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की कुल 24 टीमों ने भाग लिया. 9 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक चले इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में 371 से अधिक पुरुष और महिला तीरंदाजों ने तीरंदाजी की रिकर्व व कंपाउंड जैसी विभिन्न व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धाओं में हिस्सा लिया.

10वें अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैम्पियनशिप के समापन समारोह में ITBP के विशेष निदेशक सुनील कुमार बंसल

इसे भी पढ़ें :आईटीबीपी के 'अर्जुन': नक्सलगढ़ के बच्चे गढ़ रहे तीरंदाजी में भविष्य

अखिल भारतीय पुलिस खेल, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड यानी (AIPSCB) के कोऑर्डिनेशन में हर साल विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. देश में इन प्रतियोगिताओं का इतिहास करीब 70 साल पुराना है. अखिल भारतीय पुलिस खेलों का पहला संस्करण 1951 में आयोजित किया गया था. तीरंदाजी को 2013 में AIPSCB नियंत्रित वार्षिक पुलिस खेलों की सूची में शामिल किया गया था. तब से हर साल इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details