नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक बैठक शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4 में हुई. इस बैठक में युवाओं को रोजगार, दनकौर ब्लॉक की बहाली, एनपीसीएल और यूपीसीएल की तानाशाही जैसे मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर महापंचायत करने का निर्णय लिया. अपनी मांगों को लेकर मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ महापंचायत की जाएगी व अधिकारियों से मांगों को पूरा कराया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता सूबेदार गिर्राज एवं संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया.
बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा की जिले में तीनों प्राधिकरणो सहित एनपीसीएल व यूपीसीएल की तानाशाही, क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार, दनकौर ब्लॉक की बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर महापंचायत करेगी. इन मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी यह मांगे पूरी नहीं हुई है. एनपीसीएल और यूपीसीएल की तानाशाही के कारण अत्याधिक बिल किसानों को दिए जा रहे हैं, जिसको लेकर किसान परेशान हैं. वहीं स्थानीय युवकों को रोजगार न मिलने के कारण भी उनका भविष्य और आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. इन सभी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि गौतम बुध नगर में ग्रेटर नोएडा यमुना और नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को हमेशा लूटने का काम किया है. पिछले लंबे समय से किसान अतिरिक्त मुआवजा सहित विकसित भूखंड बैकलीज एवं रोजगार की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. लेकिन हमेशा प्राधिकरण ने किसानों को गुमराह किया है, किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.