दिल्ली

delhi

कोरोना: गौतबुद्धनगर में 143 नए मामले आए सामने, कुल 1811 संक्रमित

By

Published : Jun 25, 2020, 8:35 PM IST

पिछले 24 घंटे में अबतक का सबसे बड़ा आकंड़ा सामने आया है. 143 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1811 हो गई है.

In 24 hours 143 new corona cases found in gautam budh nagar
143 नए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली/नोएडा:गौतबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में अबतक का सबसे बड़ा आकंड़ा सामने आया है. 143 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1811 हो गई है. जिसमें 1028 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 763 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कोविड-19 से मरने वालों का आकंड़ा 20 हो गया है.


हॉटस्पॉट्स में लगे हेल्थ कैंप


गौतमबुद्धनगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. हेल्थ कैंप मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जहां रोजाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है.


32 हुए डिस्चार्ज


पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 32 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1028 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 1811 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details