नई दिल्ली/नोएडा:इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारी और उद्यमियों ने नोएडा सेक्टर-55 में कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में उद्यमियों से उत्पादन लागत घटाने और उत्पादता के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया. मंदी के दौर से गुजर रहे उद्योग उत्पादक लागत में कमी लाकर उत्पादक की गुणवत्ता बेहतर बनाए रखें इसके विकल्प तलाशने में जुट गए हैं.
'उद्यमियों का सामाजिक दायित्व रोजगार देना'
आईआईए चेयरमैन कुलमनी गुप्ता ने बताया कि मंडी के दौर में कैसे इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दिया जाए. कॉस्ट सेविंग, बेहतर गुणवत्ता और क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों की छटनी के खिलाफ है. उद्यमियों के सामाजिक दायित्व रोजगार देना और जीडीपी में सहभागिता निभाना है.