दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'गंगा-जमुनी' तहजीब की मिसाल बनी इफ्तार पार्टी, मांगी गईं दुआएं

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर के छपरौला गांव में जीटी रोड स्थित टाटा मोटर्स पर देर शाम रामवीर सिंह ने अपने यहां मुस्लिम भाइयों की रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया. जहां हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.

इफ्तार करते लोग

By

Published : May 25, 2019, 9:23 AM IST

Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: मुसलमानों में रमजान के महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखने के अलावा इबादत करते हैं. इस पूरे महीने भाईचारे और देश में अमन चैन के लिए दुआएं की जाती है. इस कड़ी में नोएडा में एक हिंदू-मुस्लिम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर के छपरौला गांव में जीटी रोड स्थित टाटा मोटर्स पर देर शाम रामवीर सिंह ने अपने यहां मुस्लिम भाइयों की रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया. जहां हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.

इफ्तार पार्टी में रामवीर सिंह ने मुस्लिम रोजेदारों के लिए फल, समोसा पेयजल और खीर से सभी को रोजा इफ्तार कराया. सभी ने एक साथ आपस में बैठकर रोजा इफ्तार किया और देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी.

रामबीर सिंह ने कहा की इफ्तार पार्टी आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत बनाती है. क्योंकि ऐसे आयोजनों से मुस्लिम भाइयों के साथ ही हिंदू भाइयों के साथ मेल मिलाप तो होता ही है. यह उन लोगों को संदेश है जो लोग समाज में हिन्दू मुस्लिम के नाम पर जहर घोलने का काम करते हैं।

Last Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details