दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पारिवारिक क्लेश में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Feb 1, 2022, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में घरेलू कलह के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर पति फरार हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियो क कहना है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर दी गई है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

घर में महिला के शव की सूचना पर कोतवाली बिसरख पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम, डॉग स्काउट ने मौके पर पहुंच जांच की तो पता चला कि मृतका का नाम रुबी है, जो अपने पति नौशाद और दो बच्चो के साथ शहाबेरी में रहती थी. नौशाद सिलाई का काम किया करता था। वो कल ही अपने दोनों छोटे बच्चो को उनकी नानी के घर छोड़कर आया था. पड़ोसियों के पूछने पर उसने बताया कि घर में काम चल रहा है और नमी रहती है इसलिए बच्चों ठंड लग सकती है.इसलिए ननिहाल छोड़ आया है. मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो तो उसकी पत्नी रूबी का शव उसके घर में पड़ा हुआ था। पति नौशाद मौके से फरार था. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

इसे भी बढ़ें: परी चौक से कार में लिफ्ट देकर लोगों के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि प्रथमिक जांच से लगता है महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी लग पायेगी. आरोपी नौशाद कल ही अपने छोटे बच्चों को पास ही रहने वाली अपनी सास के घर छोड़कर आया था. बताया ये भी जा रहा है कि रात में दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है. मृतका का पति हत्या करने के बाद फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर दी गई आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details