नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बंद हुए ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे खुलने के बाद रविवार को हाईवे पर भीषण जाम लगा गया. हाईवे पर बस और ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी गई.
ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर जाम ग्रेटर नोएडा के दादरी बील अकबरपुर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास भारी संख्या में लोग हुए एकत्रित हुए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल
हाईवे पर पुलिस प्रशासन रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाने में जुटा हुआ है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि आंदोलन के चलते कोई भी हाईवे जाम नहीं होना चाहिए. वहीं किसान ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं. जाम में कई लोग घंटों से फंसे हैं.
ये भी पढ़ें :आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि अगर किसी को आंदोलन करना भी है, तो वह हाईवे को रोक कर नहीं करें. वहीं लोगों की परेशानियों के बावजूद भी पुलिस प्रशासन लगातार जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है.