नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 1 की मौत 4 घायल - greater noida
दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल से टकराई गई थी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा सड़क हादसा दादरी न्यूज कार हादसा
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे की ग्रिल से टकराई गई थी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग हरिद्वार से हरियाणा जा रहे थे.