नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेगौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग की गई. साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.
मीटिंग में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण, गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव सहित जिले के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग 'रुमाल और टिशू का करें इस्तेमाल'
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क और सेनिटाइजर के पीछे न भागें, रुमाल और टिशू पेपर भी उतने ही काम का है, जितना मास्क और सेनिटाइजर है. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरीके से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. भविष्य में जरूरत पड़ी तो, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल एक साथ मदद के लिए तैयार हैं.
'विदेशियों के लिए 400 बेड का वार्ड तैयार'
महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा में अलग-अलग शहर से लोग ट्रैवल करते हैं. साथ ही नोएडा औद्योगिक नगरी होने के चलते लोग विदेशों से भी यहां लोग आते हैं, ऐसे में उनके लिए खास तौर पर नोएडा के सेक्टर 39 नए जिला अस्पताल की बिल्डिंग में 400 बेड का क्युरेटीन वार्ड भी तैयार किया गया है, जिससे उनको सर्विलांस पर रखा जा सकें.
वहीं जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और हर मुसीबत से लड़ने के लिए तैयार है.