दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली की सीमा में अगले चार दिनों तक हैवी वाहन नही घुसेंगे

दिल्ली में 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अगले चार दिनों तक दिल्ली में बड़े वाहन नहीं जाएंगे.

नोएडा गेट

By

Published : Jan 22, 2022, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली में 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर रोक रहेगी. इसी तरह 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश राष्ट्रीय राजधानी में वर्जित रहेगा।.

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. परी चौक की ओर से जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाइओवर से वापस किया गया है. हल्के वाहन पूर्व की भांति गंतव्य को जा सकेंगे. इसी तरह नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से डीएनडी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहन चालकों को डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल होते अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.


नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के रास्ते सेक्टर-14 चिल्ला बार्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहन चालकों को चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल होते अपने गंतव्य की ओर जाना होगा. सेक्टर-1 न्यू अशोक नगर बार्डर, सेक्टर-11 झुंडपुरा, हरिदर्शन बार्डर, कोण्डली बार्डर से भी दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि हल्के वाहन पूर्व की भांति गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी में चलाया सर्च ऑपरेशन, जानिए वजह


राजपथ पर परेड के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) गणेश पी. शाहा ने बताया कि बताया कि पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के तहत शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर एक बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इसी तरह 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश राष्ट्रीय राजधानी में वर्जित रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details