नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. हजारों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. ऑफिस हॉर्स के वक्त नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरीके से जाम हो गया है और लोग कई घंटे से फंसे हुए हैं. दरअसल किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के बीच दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम, DND पर जाम में फंसे सैकड़ों वाहन
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की वजह से 3-4 किलोमीटर लंबे जाम लग गया. जिसमें सैंकड़ो वाहन फंस गए. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में डीएनडी बॉर्डर के बाद 2 लेयर की बैरिकेडिंग दिल्ली पुलिस ने की हुई है और सभी वाहनों को चेक कर रही है. लेकिन सुबह भारी संख्या में वाहन चालक नोएडा से दिल्ली रोजमर्रा के काम से निकले तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है.
'चिल्ला बॉर्डर पर लगा जाम'
पिछले 4 दिनों से किसानों का प्रदर्शन चिल्ला बॉर्डर पर जारी है. ऐसे में रूट डायवर्जन किया गया है. जिसकी वजह से डीएनडी बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता पूरी तरीके से बंद है और किसानों का प्रदर्शन जारी है.