दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसी भी नेता को हाथरस जाने की इजाजत नहीं! - hathras gang rape

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के बाद अब किसी भी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता को नोएडा या ग्रेटर नोएडा के रास्ते से हाथरस जाने नहीं दिया जा रहा है.

dnd road
डीएनडी रोड

By

Published : Oct 1, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज दिन हाथरस के लिए निकले थे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे. हालांकि इससे पहले पुलिस ने उन्हें जीरो प्वाइंट यमुना एक्सप्रेस वे पर रोक लिया. यहां काफी जद्दोजहद चली और पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

वीडयो रिपोर्ट

सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है और जिले के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है. किसी भी राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति या संगठन को हाथरस नहीं जाने दिया जा रहा है.इसके बाद राहुल गांधी सहित करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और कई घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. आखिरकार पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छोड़ दिया. हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा के जेवर 0 प्वाइंट के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

यहां पुलिस की कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. आखिरकार राहुल गांधी सहित 1 दर्जन से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार उन्हें 41a के तहत नोटिस दिया गया और धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने रिहा किया. नोएडा पुलिस ने राहुल गांधी को ओखला के रास्ते दिल्ली सीमा पर छोड़ा.

नोएडा से हाथरस जाने की इजाजत नहीं

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के बाद अब किसी भी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता को नोएडा या ग्रेटर नोएडा के रास्ते से हाथरस जाने नहीं दिया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है और जिले के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details