नई दिल्ली/ नोएडा: हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद इस घटना पर सियासत तेजी से बढ़ती जा रही है. बता दें कि इस मामले के बाद से ही प्रशासन ने दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले फ्लाई ओवर डीएनडी पर बैरिकेटिंग की हुई है. इस बैरिकेटिंग के आस-पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. वहीं आज हाथरस जाने के लिए कांग्रेस नेता समेत कार्यकर्ताओं की भीड़ डीएनडी बॉर्डर पर जमा हो गई है. यहां लगातार नारेबाजी भी जारी है. उनका कहना है कि आजव किसी भी हालत में वह राहुल गांधी समेत हाथरस जाएंगे.
नोएडा: हाथरस जाने के लिए DND पर जुटे कांग्रेस नेता, पुलिस बल भी तैनात - पुलिस लाठी चार्ज
दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले DND बॉर्डर पर हाथरस जाने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं. उनका कहना है आज चाहे पुलिस लाठी चार्ज हो, मुकदमा दर्ज हो या गोली ही क्यूं न चलाई जाए, लेकिन वह राहुल गांधी समेत हाथरस जाकर रहेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस को दो टूक
डीएनडी बॉर्डर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जाकर रहेंगे और पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे. फिर चाहे लाठी चार्ज हो, मुकदमा दर्ज हो या गोली ही क्यूं ना चल जाए, लेकिन वह हाथरस जाकर रहेंगे.
डीआईजी का नेतृत्व
डीएनडी पर तीन लेयर की बैरिकेटिंग की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में तीन अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में लगाई गई है, ताकि किसी भी बैरिकेडिंग से कोई भी कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के साथ डीएनडी क्रॉस न कर सके. सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही समय-समय पर माइक से सब को ब्रीफ किया जा रहा है.