नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जहां पहले संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से नीचे रहती थी, वहीं मंगलवार को संक्रिमतों की संख्या 17 हो गयी है. इस आकंड़े को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए 800 निगरानी समिति भी गठित की है.
ये भी पढ़ें :कोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें
निगरानी समिति का गठन
गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने कहा कि महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आने वालों लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा बसों से ट्रैवेल करने वालों की भी निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी बात की है. संदिग्धों की सूची ली जा रही है. साथ ही संदिग्धों की टेस्टिंग भी की जा रही है. इसके लिए निगरानी समिति गठित की गई हैं, जो सभी संदिग्धों पर नजर रख रही हैं.