दिल्ली

delhi

एक कदम और आगे बढ़ा मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट

By

Published : Dec 26, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 1:24 PM IST

ग्रेटर नोएडा से जेवर तक प्रस्तावित मेट्रो की डीपीआर अब लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेजी जाएगी. इस मेट्रो की 35. 64 किलोमीटर कुल लंबाई होगी. नोएडा एयरपोर्ट लाइन को एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क-2 स्टेशन से जोड़ा जाएगा.

Greater Noida to Jewar proposed metro DPR
मेट्रो का डीपीआर तैयार

नई दिल्ली/नोएडा:केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक और कदम आगे बढ़ रहा है. ग्रेटर नोएडा से जेवर तक प्रस्तावित मेट्रो का डीपीआर अब लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेजी जाएगी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई करेगा. इस मेट्रो की 35. 64 किलोमीटर कुल लंबाई होगी, जिसकी कुल लागत 6,969 करोड़ रुपये आंकी की गई है.

लखनऊ मेट्रो को भेजा जाएगा DPR

'मेट्रो का खांखा'
नोएडा एयरपोर्ट लाइन को एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क-2 स्टेशन से जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट टर्मिनल तक मेट्रो की कुल लंबाई 35.6 4 किलोमीटर होगी. इसमें 32.27 किलोमीटर एलिवेटेड और 3.37 किलोमीटर भूमिगत होगा. इस रूट पर 25 स्टेशन होंगे. करीब 6,969 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है. इनमें 2 लाइनें बनेंगीं.

'2 लाइन की मेट्रो की DPR'
एक्सप्रेस-वे लाइन सीधे एयरपोर्ट तक जाएगी. कुछ प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी. जबकि सामान्य लाइन यमुना सिटी के सेक्टरों और अन्य सेक्टरों पर रुकते हुए जाएगी. यमुना प्राधिकरण इस डीपीआर को सरकार को पहले ही भेज चुका है.

'बोर्ड बैठक में हुई चर्चा'
बता दें कि बीते दिनों यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में भी इस पर चर्चा हो चुकी है. यमुना प्राधिकरण ने इस रूट की डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बनवाई है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details