नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य अरुण शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी गाड़ियों को कुर्क किया है. पुलिस विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में जितने भी बड़े माफिया और अपराधी हैं, उनके खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जा रही है. सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, सिंह राज जैसे बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने अरुण शर्मा की दो गाड़ियां जप्त कर थाने लाई है.
माफिया की संपत्ति हुई कुर्क
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़े माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सम्पत्तियों को कुर्क किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की जा रही है.