दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने गैंगेस्टर सत्यवीर बंसल के 96 लाख के 8 ट्रक किए कुर्क - गैंगस्टर एक्ट

कानपुर कांड के बाद से यूपी पुलिस फुल एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिला में भी पुलिस लगातार माफियाओं की संपत्ति जब्त कर उनकी कमर तोड़ रही है.

Greater Noida Police
ग्रेटर नोएडा पुलिस

By

Published : Jul 14, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार माफियाओं के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है. चाहे सुंदर भाटी हो, अनिल दुजाना गैंग हो या फिर सिंह राज गैंग, सभी की संपत्ति पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा पुलिस आज फिर एक्शन में आई और सुंदर भाटी गैंग के सत्यवीर बंसल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 96 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क की.

ग्रेटर नोएडा पुलिस की कार्रवाई


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आपराधिक माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज माफिया सत्यवीर बंसल के 8 ट्रक गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की गई. इसकी कुल कीमत करीब 96 लाख रुपये है. अब तक पुलिस माफियाओं की कोरोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है. इसमें सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, सिंह राज, सतवीर बंसल सहित कई माफिया शामिल हैं जो फिलहाल जेल में बंद हैं.

क्या कह रह हैं एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है. आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी हाल में अपराधियों और माफियाओं को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. उनकी हर अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details