नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:गैर प्रान्त से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर लाकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर शराब तस्करों को ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा. दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से हरोयां मार्का देशी शराब बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के अदिति गारमेन्टस वाली गली कस्बा सूरजपुर से गिरफ्तार किया है.
ग्रेनो: शातिर शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - delhi police
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.
96 पव्वे अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 2 अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 96 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई है. थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर अभियुक्त आशीष पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी गांव सरसावधन थाना माहरहरा जिला एटा वर्तमान पता नवीन भाटी का मकान कस्बा व थाना सूरजपुर और विरेन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी धर्मपाल कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर को अदिति गारमेन्टस वाली गली कस्बा सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से कुल 96 पव्वे हरियाणा मार्का 48-48 पव्वे अलग-अलग बरामद किये गये हैं. जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किये गये हैं.
थाना प्रभारी सूरजपुर का कहना
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दो तस्करों के संबंध में थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाकर स्लम बस्तियों और झुग्गी एरिया में बेचने का कारोबार किया जाता है. इनके द्वारा सस्ते दामों पर खरीदकर शराब लाई जाती है और महंगे दामों पर बेचने का काम किया जाता है. यह इस कारोबार में कब से लगे हुए हैं और इनके साथ और कौन-कौन हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.