दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में क्राइम ब्रांच और थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 14 से हत्या, लूट मामले में फरार चल रहा था.आरोपी अपना नाम पता बदलकर रह रहा था.

police arrested one accused after 14 year
फरार आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:12 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो पिस्टल, कारतूस, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ विक्कू के रुप में की गई है. वह कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ग्रेटर नोएडा में क्राइम ब्रांच और थाना बिसरख पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद आरोपी को बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपना नाम पता बदलकर 14 वर्षों से हत्या के मामले में फरार चल रहा था.

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इलामारन जी

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा : बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा, एक गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. उसपर थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर पर दर्ज मुकदमा धारा 394 ,392 ,201 आईपीसी में लगातार फरार चल रहा था. अभियुक्त सौरभ उर्फ विक्कू ने थाना बिल्लौर क्षेत्र में एक व्यक्ति को लूट कर उसकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें :नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

अभियुक्त साल 2007 से ही हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा था. अभियुक्त ने पुलिस से बचने के लिए अपना फर्जी नाम पता पर एक पासपोर्ट बनवा लिया था. अभियुक्त ने अपना नाम और पता आनंद पी श्रीवास्तव, पुत्र राम लाल श्रीवास्तव, निवासी प्लॉट नंबर- 133, मीडिया एनक्लेव सेक्टर- 6 वैशाली, गाजियाबाद बता रखा था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details