नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यमुना एक्सप्रेस ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा. इस मामले में पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये शातिर बदमाश सवारी को बैठाकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनक कब्जे से लूटी हुई लग्जरी गाड़ी, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद किये हैं. गिरफ्तार किए गये बदमाशों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. रबूपुरा थाना पुलिस ने सभी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इन सभी की क्राइम हिस्ट्री की जांच कर रही है.
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए पांच शातिर लुटेरे
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र स्व0 राजेश सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम सोहंदा थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर , सुमित पुत्र विनोद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम काबड़ौत थाना शामली जिला शामली , राहुल पुत्र वेदपाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम नरसैना थाना नरसैना जिला बुलन्द शहर , महेश प्रताप पुत्र सूरज प्रताप उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना आहार जिला बुलन्द शहर और इमरान पुत्र सगीर निवासी ग्राम सरावा दादूपुर थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्द शहर को तिरथली बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार रजि0 नंबर यूपी 13 एबी 7724 , जो थाना बीटा 2, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से लूटी गयी है. जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा 2 पर धारा 392 में मुकदमा पंजीकृत है व 5 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के व 2 तमंचे 315 बोर , 2 खोखा कारतुस व 4 जिन्दा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किये गये है.