नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :पुलिस की वर्दी पहन कर अगर आप पर कोई रौब झाड़ रहा है तो यह जांच जरूर लें कि वह असली है या फर्जी पुलिसकर्मी, क्योंकि वर्दी में हो सकता है कि फर्जी पुलिसकर्मी आपको डराने-धमकाने और आपसे पैसा ऐंठने के चक्कर में लगा हो. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में आया.
थाना क्षेत्र के सूत्याना कट के पास 1 बाइक सवार को वर्दी पहने देखकर पुलिस ने रोककर जांच की तो सामने आया कि पुलिस की भर्ती में पास न होने पर Policeman बताकर लोगों पर रौब झाड़ने और वसूली करने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
परीक्षा नहीं कर सका पास तो बन गया फर्जी पुलिसकर्मी ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने एक अभियुक्त कृष्ण वीर निवासी मथुरा जनपद, जो सूरजपुर में रह रहा है, को थाना क्षेत्र के सूत्याना कट के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने पुलिस की खाकी वर्दी, गोल टोपी, उत्तर प्रदेश पुलिस ताज लगी हुई, बेल्ट, बैज, पुलिस कार्ड, एक मोटरसाइकिल जिस पर पुलिस लिखी हुई नेम प्लेट और एक फोन बरामद हुआ है. जिसमें पुलिस की वर्दी और आर्मी की वर्दी में आरोपी का फोटो पाया गया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Fake Policeman की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2019 में पुलिस की परीक्षा दी थी. जिसमें पास ना होने के बाद पुलिस की वर्दी पहन कर घूमना और लोगों पर रौब झाड़ने का काम आरोपी कर रहा था. करीब 2 साल से आरोपी ग्रेटर नोएडा सहित अन्य जगहों पर वर्दी पहन कर घूमने का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें-नोएडा : बिजली विभाग के जेई के साथ लूट करने वाले गिरफ्तार, सामान भी बरामद
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के गांव का एक कांस्टेबल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में तैनात है. जिसका नाम आरोपी से मिलता है.आरोपी सभी जगहों पर रबूपुरा थाने पर तैनात सिपाही का पीएनआर नंबर और तैनाती बताने का काम करता है. आरोपी के खिलाफ धारा 171, 420 ,468 और 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इसके द्वारा वर्दी की आड़ में और क्या-क्या किया गया है, इसकी जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: शराब नहीं देने पर युवक की चाकू मार कर हत्या, गिरफ्त में आए आरोपी