नई दिल्ली/नोएडा: अक्टूबर 2018 में ग्रेटर नोएडा में स्थित एसआरएस मेडिटेक कंपनी में लगी भयंकर आग के मामले में पुलिस ने कंपनी के दो निदेशकों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आग लगने की इस घटना में दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी.
इंश्योरेंस का 70 करोड़ हड़पने के लिए मालिकों ने लगाई फैक्ट्री में आग, 2 गिरफ्तार - arrest
ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र में स्थित एसआरएस मेडिटेक नामक कंपनी में अक्टूबर 2018 में लगी भयंकर आग के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के दो निदेशकों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आग लगने की इस घटना में दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस को जांच में पता चला है कि कंपनी के निदेशकों ने बीमा के पैसे पाने के लिए कंपनी में खुद आग लगाई थी.
मालिकों ने लगाई फैक्ट्री में आग
पुलिस की जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में आग मालिकों ने लेनदारों और इंश्योरेंस क्लेम का पैसा हड़पने के लिए खुद ही लगाई थी. इस घटना में नूर हसन और कौशल नामक दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फैक्ट्री के दो मालिकों सैयद मुजाहिर अस्करी और सिंहराज को नोएडा के सेक्टर-44 से गिरफ्तार किया है.मालिकों ने साजिश कर लोगों से ठगी करने और इंश्योरेंस क्लेम का पैसा हड़पने के लिए आग लगाई थी. आरोप है कि लगभग 06 माह पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी. तब उसका 09 करोड़ रुपये का बीमा था. उस घटना में भी फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी.