दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन में गौतमबुद्ध नगर पुलिस! 5 घंटे में 3 एनकाउंटर

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस की टीमों ने तीन-तीन अलग इलाकों में एनकाउंटर कर इनामी बदमाशों को पकड़ा है. इस दौरान व्यवसाई से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने में भी पुलिस कामयाब हो गई है.

By

Published : Jun 4, 2020, 12:34 PM IST

gautambudh nagar police encounter
गौतमबुद्ध नगर पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैरों में गोली लगी है.

5 घंटे में 3 एनकाउंटर

पुलिस के मुताबिक तीनों ही शातिर बदमाशों के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. पहली मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में हुई. वहीं दूसरी थाना फेस-2 और तीसरी ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना में हुई. बदमाशों से पुलिस ने चोरी और लूट की बाइक और स्कूटी के साथ ही तमंचा और कारतूस, नगदी बरामद किया है.

3 बदमाशों को लगी गोली


नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके में बाइक चोरी करके भाग रहे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई. बदमाश के ऊपर दर्जनों मुकदमें दर्ज है.


रंगदारी के मामले में फरार था बदमाश

वहीं थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-112 में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 हजार का इनामी पुलिस के हाथ आ गया. भगेल निवासी बदमाश एक व्यवसाई से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को बदमाश के पास 1 तमंचा, कारतूस, 1 स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस अपराधी का इतिहास खगलने में जुटी हुई है.

मुठभेड़ में एक घायल दूसरा फरार


तीसरी मुठभेड़ दादरी थाना क्षेत्र के सेक्टर जू-2 गोल चोराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर पर लगी गोली. एक बदमाश अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश सरिया लूट में काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने बदमाश के पास से पूर्व में लूट का मोबाइल बरामद किया, मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई. पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खगलने में जुटी.



गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी वारदात को अंजाम देगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details