दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन पर वसूला 2.93 लाख शमन शुल्क - गौतमबुद्ध नगर पुलिस

लॉकडाउन अवधि के दौरान धारा-144 का उल्लंघन करने पर धारा-188 के तहत लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए और गिरफ्तारियां भी हुई हैं. जिला में 24 घंटे 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Gautam Budh Nagar Police
गौतमबुद्ध नगर पुलिस

By

Published : Jul 14, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख 93 हजार 700 रुपये शमन शुल्क वसूला है. यह पूरी राशि लॉकडाउन पीरियड के दौरान नियम तोड़ने वालों से बतौर शमन शुल्क वसूल हुई है.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की कार्रवाई

24 घंटों में पुलिस ने चेक किया 4750 वाहन

पुलिस द्वारा धारा-188 के तहत 14 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिसमें 28 गिरफ्तारियां की गई हैं. साथ ही जिले के 200 चेकिंग प्वाइंट्स पर पिछले 24 घंटों में 4750 वाहनों को चेक किया गया है और 1941 वाहनों के चालान भी काटे गए हैं. इसके अलावा 4 वाहनों को सीज किया गया है.

बनाए गए हैं 200 चेकिंग प्वाइंट्स

साथ ही लॉकडाउन अवधि के दौरान धारा-144 का उल्लंघन करने पर धारा-188 के तहत लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हुए और गिरफ्तारियां भी हुई हैं. जिले में 24 घंटे 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस की यह कार्रवाई कोविड-19 महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए की जा रही है ताकि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके.

क्या कह रहे अधिकारी

लॉकडाउन के दौरान धारा-144 का उल्लंघन और धारा-188 के तहत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि लोग सहयोग करें और कोविड-19 महामारी भगाने में प्रशासन का साथ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details