नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के मामलों में नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया, जिसके तुरंत बाद गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसे हुए 6 नए प्राइवेट अस्पतालों को बतौर कोविड हॉस्पिटल के तौर पर चिन्हित किया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को उत्तर प्रदेश शासन से हरी झंडी की उम्मीद है जिसके बाद यह अस्पताल संचालित किए जाएंगे. जिले में फिलहाल 500 के करीब एक्टिव मरीज हैं और दो कोविड हॉस्पिटल (सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल और GIMS) संचालित हैं.
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ये भी पढ़ें:30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू
फिलहाल दो हॉस्पिटल हैं एक्टिव
गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही, जिले में तकरीबन 1,800 बेड की तैयारी की जा रही है. जिले में फिलहाल ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था (GIMS) और सेक्टर 39 में कोविड हॉस्पिटल संचालित है. जिनकी 150 और 360 क्रमशः है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में शारदा हॉस्पिटल में भी तैयारी पूरी की जा रही है। जिसमें 380 बेड की व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, लोनी का AQI 340
नए कोविड हॉस्पिटल चिन्हित
- फोर्टीस हॉस्पिटल - 46 बेड
- यथार्थ हॉस्पिटल - 200 बेड
- जेपी हॉस्पिटल - 150 बेड
- कैलाश हॉस्पिटल - 200 बेड
- प्रकाश हॉस्पिटल - 100 बेड
- NIMS हॉस्पिटल - 200 बेड
इसके साथ ही इंडो गोल्फ हॉस्पिटल को भी कोविड हॉस्पिटल के तौर पर चिन्हित किया जा सकता है, हालांकि शासन से स्वास्थ्य विभाग को हरी झंडी मिलने का इंतजार है. जिसके बाद इन प्राइवेट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर दिया जाएगा ताकि विपरीत परिस्थितियों में कोई समस्या न हो. जिले में ये 6 हॉस्पिटल जुड़ने से तकरीबन 1800-1900 बेड व्यवस्था होगी.
होम आइसोलेशन मरीजों के लिए बनाया सेल
जिले में होम आइसोलेशन में मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम तैयार किया है. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम के तैयार की है जो उन पर नजर बनाए हुए हैं. 24 घंटे हो माय सलूशन के मरीजों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही दिन में एक बार वीडियो कॉल पर उनका हाल जाना जाता है. जिले में तकरीबन 283 मरीज होम आइसोलेशन में है. जिले में 24 घंटे इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है. जिसका हेल्पलाइन नंबर 18004192211 है.