नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि नोएडा में एक संदिग्ध का सैंपल पाया गया है. जिसके बच्चे नोएडा के सेक्टर-135 श्री राम मिलेनियम स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने एक बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. सभी संदिग्धों का सैंपल भेज दिया गया है.
परीक्षा का बदला केंद्र
गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम मिलेनियम स्कूल 3 दिन के लिए बंद रहेगा और स्वास्थ्य विभाग वहां के कमरे को सैनिटाइज करेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की बोर्ड परीक्षा कैंसिल नहीं की गई है. श्रीराम मिलेनियम स्कूल के स्टूडेंट्स ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में एग्जाम देंगे.